इन 5 बड़े उद्योगपतियों ने की ‘अग्निपथ योजना’ की तारीफ, विरोध होने पर जताया दुःख
मुंबई: केंद्र सरकार की हालिया सैन्य भर्ती योजना अग्निपथ (Agnipath Scheme) की घोषणा के बाद देशभर में हंगामा मचा हुआ है। देश के कई प्रदेशों में बीते कुछ दिनों से इस स्कीम का विरोध (Agnipath Protest) हो रहा है। कई मामलों में तो विरोध हिंसक हो गया तथा रेलवे सहित अन्य सरकारी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। इस बीच देश के कई बड़े कॉरपोरेट घराने (Corporate Houses) तथा दिग्गज उद्योगपति (Industrialists) केंद्र सरकार की इस स्कीम के समर्थन में उतर आए हैं। इस फेहरिस्त में नया नाम जुड़ा है टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (Tata Sons Chairman N Chandrasekharan) का। उन्होंने न केवल इस स्कीम की प्रशंसा की, बल्कि ये भी बोला कि टाटा समूह की कंपनियां अग्निवीरों (Agniveer) को 4 वर्ष की सेवा के पश्चात् नौकरी में प्राथमिकता देंगी।
अग्निवीरों को नौकरी देंगी टाटा की कंपनियां:-
टाटा संस के चेयरमैन से पहले महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Mahindra Group Chairman Anand Mahindra), आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका (RPG Enterprises Chairman Harsha Goenka), बायोकॉन लिमिटेड की चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ (Biocon Ltd Chairperson Kiran Mazumdar-Shaw) तथा अपोलो अस्पताल समूह की संयुक्त प्रबंधक निर्देशक संगीता रेड्डी (Apollo Hospitals Group’s Joint MD Sangita Reddy) जैसे उद्योगपति अग्निपथ स्कीम का समर्थन कर चुके हैं। चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा, ‘अग्निपथ योजना युवाओं के लिए केवल देश के सैन्य बलों में सेवा प्रदान करने का बेहतरीन मौका नहीं है, बल्कि यह टाटा समूह सहित पूरे उद्योग जगत के लिए बेहद अनुशासित व प्रशिक्षित युवा भी उपलब्ध कराएगी। टाटा समूह में हम सभी अग्निवीरों की क्षमताओं से अवगत हैं तथा उन्हें इस सिलसिले में अवसर प्रदान करने का स्वागत करते हैं।’
वही इससे पहले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अग्निपथ स्कीम को लेकर देश में हो रही हिंसक घटनाओं पर दुख जताया था। उन्होंने कहा था, ‘अग्निपथ स्कीम की घोषणा के बाद जिस प्रकार की हिंसा हो रही है, उससे दुखी और निराश हूं। बीते वर्ष जब इस स्कीम पर विचार किया जा रहा था, तब मैंने बोला था कि अग्निवीरों को जो अनुशासन एवं कौशल मिलेगा, वह उन्हें उल्लेखनीय तौर पर रोजगार के योग्य बनाएगा। महिंद्रा ग्रुप इस प्रकार के प्रशिक्षित व सक्षम युवाओं को हमारे यहां भर्ती (नौकरी) का अवसर देगा।’ गोयनका ने भी आनंद महिंद्रा के ट्वीट को साझा करते हुए इसी प्रकार की राय जताई थी। उन्होंने भी अपने समूह की कंपनियों में अग्निवीरों को नौकरी का अवसर देने की घोषणा की। बाद में किरण मजूमदार-शॉ और संगीता रेड्डी ने भी सैन्य भर्ती की इस नई स्कीम का समर्थन किया। उन्होंने भी बोला कि यह स्कीम युवाओं को अनुशासित एवं रोजगार के अधिक योग्य बनाने वाली है। आपको बता दें कि अग्निपथ योजना की घोषणा 14 जून को की गई थी।
Read More : Uttar pradesh police : यूपी पुलिस ने सूखे कुएं मे कूदने वाली महिला को बचाया
Read E-Paper : Divya Sandesh