उत्तर प्रदेश

सीआरपीएफ के जवानों को चुनावी ड्यूटी पर ले जा रही बस पलटी

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के दौरान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को चुनाव ड्यूटी पर ले जा रही एक बस के पलट जाने से उसमें सवार 18 जवान घायल हो गये हैं। पुलिस के अनुसार सीतापुर जिले के हरगांव रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के पास यह घटना सोमवार देर रात उस समय हुयी जब सीआरपीएफ के जवानों को चुनावी ड्यूटी पर लेकर लखीमपुर जा रही बस गन्ना लादकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय बस पलट गयी। इसमें बस में सवार 18 जवान चोटिल हो गये। इनमें 08 जवान गंभीर रूप से घायल हो गये। इन्हें लखीमपुर रेफर किया गया है। सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित सहित हरगांव के थाना प्रभारी निरीक्षण बृजेश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button