Chief whip
Chief whip : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुख्य सचेतक (Chief whip) के रूप में पूर्व मंत्री रामनरेश अग्निहाेत्री को नियुक्त किया है।
योगी ने बतौर भाजपा विधान मंडल दल के नेता, अग्निहोत्री को मुख्य सचेतक के अलावा पार्टी के 14 विधायकों को निचले सदन में सचेतक नियुक्त किया। साथ ही उन्होंने लखनऊ उत्तर सीट से भाजपा के विधायक डा नीरज बाेरा को कोषाध्यक्ष बनाया है।
याेगी द्वारा नियुक्त किये गये सचेतकों में विधायक राम चंद्र यादव, कृष्णा पासवान, अमित अग्रवाल, अनुराग सिंह, राजीव गुंबर, राजीव सिंह ‘बब्बू भैया’, सकेन्द्र प्रताप, सुरेन्द्र मैथानी, सौरभ श्रीवास्तव, राजीव त्रिपाठी, विपिन कुमार डेविड, पीयूष रंजन निषाद, सत्यपाल सिंह राठौर और राजीव सिंह ‘पारीक्षा’ शामिल हैं।
यहाँ पढ़े:indian oil corporation : इंडियन ऑयल के चौथी तिमाही के शुद्ध लाभ में गिरावट
ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com