Tuesday, March 21, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशपुलिस बल के प्रति जनता के विश्वास को बढ़ाने का पर्व है...

    पुलिस बल के प्रति जनता के विश्वास को बढ़ाने का पर्व है जन्माष्टमी : योगी

    CM Yogi : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर कहा कि जन्माष्टमी पुलिस बल के प्रति जनता के विश्वास को बढ़ाने का संदेश देने वाला पर्व है। योगी ने यहां रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एकमात्र उत्सव है, जिसे पुलिसकर्मी सामूहिक रूप से मनाते हैं। उन्होंने कहा, “पुलिसकर्मियों के इस आयोजन में शामिल होकर जनता भी इस बात का अहसास करती है कि हम सब एक सशक्त धरोहर से जुड़े हुए हैं।”

    योगी ने कहा कि जन्माष्टमी की पांच हजार वर्ष पुरानी विरासत समाज में ‘निष्काम कर्म’ की प्रेरणा देती है। मथुरा-वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाने के बाद मुख्यमंत्री शुक्रवार शाम को सीधे लखनऊ पहुंचे थे।
    मुख्यमंत्री ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “मैं स्वयं अभी मथुरा वृंदावन से यहां आ रहा हूं। मथुरा में लाखों श्रद्धालु श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के साक्षी बन रहे हैं। ये उत्सव आजादी के अमृत महोत्सव में और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।” उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने पांच हजार साल पहले इस धरा धाम पर अवतरित होकर विश्व मानवता को निष्काम कर्म की प्रेरणा दी थी। गीता का उद्घोष, “कर्मणेवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन” एक मंत्र बना। जिस किसी ने भी इस मंत्र को अंगीकार किया, उसका उद्धार हुआ।

    यहाँ पढ़े  : बीस साल से फरार तीन बच्चो के कातिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, साधु बनकर बीस साल से था फरार

    मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने पंच प्रण लेने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, “हमारा दायित्व है कि हमें भारत को दुनिया में विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है। समाज का हर व्यक्ति अगर अपने दायित्वों का पालन करने लगे तो हमें भारत को दुनिया के सबसे बड़ी महाशक्ति बनने से कोई रोक नहीं सकता।” उन्होंने कहा कि आज सभी जिलों की पुलिस लाइन्स, पुलिस मुख्यालय, थानों और जेलों में उत्साह के साथ जन्माष्टमी मनायी जा रही है। इसी के साथ सभी एक नये संकल्प से भी जुड़ रहे हैं कि आजादी के इस अमृत काल का उपयोग भारत को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए करें।

    इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद, बेसिक शिक्षा विभाग मंत्री संदीप सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, राज्यसभा सांसद बृजलाल, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी डी एस चौहान सहित अन्य गणमान्य अतिथि, पुलिसकर्मी और उनके परिजन मौजूद रहे।

    CM Yogi


    यहाँ पढ़े  : राजस्थान सरकार ईआरसीपी मामले को गलत तरीके से कर रही है पेश-शेखावत

    ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments