उत्तर प्रदेशलखनऊ

खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग: दिल्ली चमकी, यूपी को मिले रजत-कांस्य पदक

दिल्ली का दबदबा, यूपी ने भी दिखाया दम

Delhi: लखनऊ: केंद्रीय खेल मंत्रालय के तत्वावधान में खेली जा रही खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग (खेलो इंडिया विमेंस ताइक्वांडो लीग) के फेज 2 के तीसरे दिन दिल्ली की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने तीन स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा बरकरार रखा.

दिल्ली की धमक, यूपी को रजत-कांस्य:

दिल्ली की वंशिका सिंघल, स्नेहा साहू और काजल चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए. वहीं, नव्या सिंह ने रजत पदक हासिल कर मेजबान उत्तर प्रदेश का खाता खोला. खुशी कुमारी, आयुषी कुशवाहा, मीनू कुमारी और तुलसी यादव ने कांस्य पदक प्राप्त किए.

अन्य राज्यों का प्रदर्शन:

इस दिन उत्तराखंड की पूर्णिमा उपाध्याय, गुजरात की सिया परमार, चंडीगढ़ की रक्षा चाहर और इतिशा दास ने भी स्वर्ण पदक जीते. सीआरपीएफ की टीम ने भी एक स्वर्ण पदक हासिल किया.

आखिरी दिन रोमांचक मुकाबले का अनुमान:

खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग फेज 2 का अंतिम दिन शनिवार को खेला जाएगा. माना जा रहा है कि आखिरी दिन सभी टीमें खिताब जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी, जिससे दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे.

Delhi


यह भी पढ़े: हूती हमले की चपेट में अनाज जहाज, यमन में भुखमरी का खतरा बढ़ा!

इ-पेपर : Divya Sandeshe

Related Articles

Back to top button