Tuesday, March 21, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशउप्र देश की दूसरी नंबर वन अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर

    उप्र देश की दूसरी नंबर वन अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर

    Economy lodge : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा उत्तर प्रदेश देश की दूसरी नंबर वन अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं।

    श्री आदित्यनाथ ने आज एक राष्ट्रीय साप्ताहिक पत्रिका द्वारा आयोजित मीडिया कॉन्क्लेव में यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष पहले उत्तर प्रदेश को देश के विकास में बाधा माना जाता था पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साल 2017 के बाद ईमानदार सोच वाली सरकार ने इस भ्रांति को तोड़ा और राज्य में चार बड़ी योजनाओं को लागू नहीं किया गया था पर हमारी सरकार ने न सिर्फ उन योजनाओं को लागू किया बल्कि उसमें नंबर वन भी रही। पूर्व प्रधानमंत्री एवं लोकप्रिय नेता श्री अटल बिहारी वाजपेई ने संपादक के रूप में इस पत्रिका को नई ऊंचाइयों दी हैं। ऐसे में जिस पत्रिका को उनका मार्गदर्शन मिला हो वह हमेशा ही सफल रहेगी।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की आत्मा है। हृदय स्थल है। आबादी के लिहाज से ही नहीं बड़ा है बल्कि इस धरा पर भगवान राम, कृष्ण पैदा हुए हैं। यह वह राज्य है जहां विश्वनाथ बाबा की कृपा बरसती है। जहां विश्व की प्राचीन नगरी काशी है। गंगा यमुना जी का आशीर्वाद है। कुंभ का भव्य और दिव्य आयोजन है। शक्तिपीठ का केंद्र है। पर्यटन की दृष्टि से आध्यात्मिक दृष्टि से यूपी क्षेत्र में देश का केंद्र बिंदु है। हमारी सरकार को यहां की जनता की सेवा करने का अवसर मिला ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि साल 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में 700 दंगे हुए वहां आज एक भी दंगा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि राम नवमी के अवसर पर जहां दूसरे प्रदेशों में दंगे हुए, चुनाव में दंगे हुए वहीं 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कोई भी दंगा नहीं हुआ। सरकार गठन के बाद रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से यूपी में मनाई गई।

    यहाँ पढ़े:राज ठाकरे ने पीएम मोदी से समान नागरिक संहिता, जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने का आग्रह किया

    उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय अब दोगुनी से अधिक है। वह देश की दूसरी नंबर वन अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। 70 सालों में उत्तर प्रदेश छठी अर्थव्यवस्था पर था, प्रति व्यक्ति आय एक चौथाई थी, व्यवसाय सुगमता में यूपी 14 वें स्थान पर था लेकिन हमारी सरकार ने व्यवसाय सुगमता के मामले में यूपी को नंबर दो पर लाने का काम किया है। आज उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर, एक्सप्रेस वे, एयर कनेक्टिविटी के मामले में सबसे आगे है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे जून में तैयार हो जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे प्रारंभ हो चुका है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे क्रियाशील है। एयर कनेक्टिविटी के मामले में यूपी पहला राज्य है जहां पर पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।

    उन्होंने कहा कि सर्वाधिक आबादी होने के बावजूद उत्तर प्रदेश ने सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना काल का डट कर मुकाबला किया। यहां पॉजिटिविटी दर और मृत्यु दर सबसे कम रही। टीकाकरण, टेस्ट, स्वास्थ्य सुविधाओं में और विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर काम किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 38 जिलों में संचारी रोग से जहां 2017 के पहले हजारों मौतें होती थी लेकिन 2017 के बाद हमारी सरकार के प्रबंधन के कारण किसी भी मासूम की जान नहीं गई। आज संचारी रोग पूरी तौर पर उत्तर प्रदेश में नियंत्रण में है। उत्तर प्रदेश में बाढ़ ग्रसित इलाकों को बाढ़ मुक्त कराने का काम भी किया। राज्य में पिछले 70 सालों में जो काम नहीं हो पाए वह महज पांच सालों में हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में करके दिखाएं हैं। आगामी तीन जून को तीसरी ग्राउंटब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आमंत्रित किया गया है।

    उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सभ्यता और संस्कृति के लिए भी तेजी से काम किया। अवैध बूचड़खाने को बंद कराते हुए तस्करी पर पूरी तौर पर प्रतिबंध लगाया। निराश्रित गोवंश के लिए भी सरकार ने तीन बड़ी योजनाओं को संचालित किया। आज अयोध्या में तेजी से राम मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है। यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना में उत्तर प्रदेश सहभागी बन रहा है।

    Economy lodge

    Economy lodge



    यहाँ पढ़े:Atmanirbhar : हर भारतीयों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते है:मोदी

    ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments