उत्तर प्रदेश

जौनपुर न्यायालय परिसर में बिना मास्क के प्रवेश बंद

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के फिर से बढ़ने के कारण जौनपुर में न्यायालय परिसर में बिना मास्क पहने प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी है। जौनपुर के जिला न्यायाधीश मदन पाल सिंह ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर सिविल कोर्ट परिसर एवं न्यायालय कक्ष में प्रवेश करने वाले अधिवक्ता एवं पक्षकारों के साथ सभी को मास्क लगाने की अनिवार्यता को लागू करने का आदेश दिया है। न्यायाधीश सिंह का यह आदेश बुधवार से लागू हो गया है।
उन्होंने मंगलवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के महानिबंधक की ओर से मिले दिशानिर्देशों के तहत इस व्यवस्था को लागू किया है। इसके तहत अब न्यायालय परिसर में कर्मचारी, पक्षकार और वकीलों सहित कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने प्रवेश नहीं कर सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button