Tuesday, March 21, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेश18 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो युवकों को पुलिस ने...

    18 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफतार

    Illegal liquor : मोहनलालगंज लखनऊ, नगराम पुलिस द्वारा अलग अलग जगहों से बिक्री के लिए ले जाते समय दो लोगों को 18 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दबोच लिया गया इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया प्रभारी निरीक्षक नगराम शमीम खान ने बताया कि हमराही हेड कांस्टेबल ललित कुमार सिंह सुशील रतन व मकसूद खां के साथ भजा खेड़ा भट्ठा के पास से शराब बिक्री के लिए ले जाते समय भजा खेड़ा गांव निवासी दिलीप के लड़के अक्षय कुमार को आठ लीटर कच्ची शराब के साथ दबोच लिया गया वहीं हरदोइया चौकी प्रभारी महिला उपनिरीक्षक कीर्ति सिंह द्वारा हमराही सिपाही मल्लू राम दीपक तोमर यादवेंद्र नाथ यादव महिला आरक्षी अवनीशा यादव व स्वाति के साथ मुकुंद खेड़ा मोड़ से प्लास्टिक पिपिया में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक युवक को दबोच लिया गया पूछताछ में युवक ने अपना नाम सिरौना गांव निवासी हरिराम बताया कच्ची शराब के साथ दोनों आरोपियों को पकड़ कर थाने लाया गया जहां उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया

    Illegal liquor


    यहाँ पढ़े : मऊ गांव में संस्था द्वारा शिक्षकों को किया गया सम्मानित

    ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com 

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments