Thursday, March 23, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशललितपुर एक साथ चोरी हुए 50 मोबाइल , खोये मोबाइल पाकर खुश...

    ललितपुर एक साथ चोरी हुए 50 मोबाइल , खोये मोबाइल पाकर खुश हुए लोग

    Lalitpur : ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में विभिन्न स्थानों से खोये लोगों के माेबाइल फोन पुलिस ने सोमवार को वापस किये। अपने अपने खोये मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे और सभी ने पुलिस को धन्यवाद दिया।

    अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने सर्विलांस सेल के माध्यम से बरामद किये गये पचास मोबाइलों सम्बन्धित धारकों को आज वितरित किये । प्रभारी सर्विलांस उप निरीक्षक सतीश कुशवाहा की टीम ने नागरिकों के गुम हुये विभिन्न कम्पनियों के पचास मोबाइल फोन बरामद किये, जिनकी कीमत पाँच लाख सतहत्तर हजार एक सौ चालीस रूपये आंकी गई है।

    लोगों ने अपने खोये हुये मोबाइल फोन बरामद किये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये थे, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्विलांस सेल को गुम हुये मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।

    Lalitpur


    यहाँ पढ़े  : यूपी में कम वर्षा बनी किसानो के चिंता का विषय , हर संभव सहायता देंगे योगी !

    ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com 

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments