Tuesday, March 21, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशलखनऊडीपीएस एकेडमी इटौंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    डीपीएस एकेडमी इटौंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    इटौंजा लखनऊ। डीपीएस एकेडमी इटोजा लखनऊ में गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रातः काल मार्च पास्ट कर विद्यालय की प्रबंधक शैल सिंह जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

    इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के देशभक्ति गीत स्वतंत्रता सेनानियों की सुंदर झलकियां प्रस्तुत की, साथ ही बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक शैल सिंह जी ने मां सरस्वती की पूजा कर सभी को ज्ञान सद्बुद्धि धैर्य प्रदान करने की मंगल कामना की। साथ ही गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों को आपस में मिलजुल कर प्रेम व सौहार्द पूर्वक रहने की सीख दी। और वीर शहीद जवानों को देशभक्ति कार्यक्रमों के माध्यम से याद किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस पावन अवसर पर विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव आफिसर गरिमा सिंह व विद्यालय के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहें।

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments