उत्तर प्रदेश

मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित हुए

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है और इसके बढ़ते मामलों के बीच अब कई नेता भी संक्रमित हो रहे है। उत्तर-पूर्व दिल्ली से सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। श्री तिवारी ने मंगलवार को ट्वीट किया, “परसों (2 जनवरी) रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था।हल्का बुखार और ज़ुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड – रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था..टेस्ट में आज पॉज़िटिव आया हूँ.. सतर्कता बरतते हुए अपने आप को कल ही आइसोलेट कर लिया था।

कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। श्री केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लक्षण हल्के हैं। उन्होंने लिखा कि मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि जो लोग भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे सभी खुद को आइसोलेट कर लें और अपनी जांच कराएं।

Related Articles

Back to top button