Thursday, March 30, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशलापता किशोरी का शव नहर में उतराता मिला

    लापता किशोरी का शव नहर में उतराता मिला

    Missing Teenager

    Missing : गोसाईंगंज। गोसाईंगंज के सदरापुर गांव से बीते रविवार से (Missing) लापता एक किशोरी का शव बुधवार को इंद्रा नहर में उतराता मिला। सूचना पाकर मौके मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज विनय सिंह के मुताबिक गोसाईंगंज के सदरापुर निवासी राम चरन की 15 वर्षीय पुत्री अंजू बीते रविवार की शाम से पिता की डांट के बाद से लापता है।

    जिसकी गुमशुदगी सोमवार रात परिजनों ने थाने पर दर्ज कराई। वही दूसरी ओर सोमवार की शाम एक लड़की द्वारा गोसाईंगंज के हबुआ पुर गांव के पास इंदिरा नहर में कूदने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस ने दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोता खोरो की मदद से खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नही चल सका। पुलिस के मुताबिक नहर में तेज बहाव के कारण एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया । तेज बहाव के कारण टीम खोज नही पाई। बुधवार को हबुआपुर पुलिस के पास किशोरी का शव उतराता मिला।


    यहाँ पढ़े : मेदांता अस्पताल, लखनऊ ने 101 सफल किडनी प्रत्यारोपण की उपलब्धि हासिल की

    ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com 

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments