Saturday, March 25, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशकानपूर में नहीं मनायाजयेगा मुहर्रम , मुस्लिम समुदाय का फैसला , घर...

    कानपूर में नहीं मनायाजयेगा मुहर्रम , मुस्लिम समुदाय का फैसला , घर पे ही करेंगे नमाज़ अदा

    Muharram : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में मुस्लिम समुदाय ने किसी भी अप्रिय घटना की संभावना से बचने के लिए इस साल मुहर्रम पर जुलूस नहीं निकालने का फैसला किया है.

    कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो वर्षों को छोड़कर हर साल से जुलूस को निकाला जा रहा है. हालांकि, इस साल जुलूस निकालने की संभावना थी, लेकिन मुस्लिम समुदाय ने जुलूस नहीं निकालने का फैसला किया है.

    हर साल निकाला जाता था जुलूस

    जुलूस में ज्यादातर लोग कुर्ता-पायजामा पहनते हैं, युवा पीठ और कंधों के बीच रस्सियों और घंटियों के साथ इमामबाड़ा, कर्बला और इमाम चौक पर जाते हैं और साथ ही ‘हां हुसैन, या हुसैन’ के नारे लगाते हैं. तंजीम निशान-ए-पाइक कासीद-ए-हुसैन के खलीफा शकील और तंजीम-अल-पाइक कासिद-ए-हुसैन के लोगों से चंदा लेकर हर साल जुलूस निकालते हैं.

    यहाँ पढ़े   : Bhagat singh : सिमरजीत सिंह मान ने Bhagat singh को बताया “आतंकवाद” !

    इस साल नहीं निकाला जाएगा जुलूस

    जुलूस के वर्तमान प्रभारी कफील कुरैशी ने कहा कि इस साल मुहर्रम के मौके पर जुलूस नहीं निकाला जाएगा. उन्होंने कहा, ‘शहर के माहौल को ध्यान में रखते हुए इस साल जुलूस नहीं निकालने का फैसला किया गया है. हमने लोगों से इस मोहर्रम में अपने घरों में नमाज अदा करने और शहर में शांति बनाए रखने में मदद करने की अपील की है.’ ऐसा ही फैसला खलीफा शकील ने लिया है.

    शहर के माहौल को देखते हुए लिया फैसला

    खलीफा शकील ने कहा, ‘इस साल जुलूस नहीं निकलेगा. प्रशासन को भी इस बारे में अवगत करा दिया गया है. 3 जून की हिंसा के बाद शहर के माहौल को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. हमने लोगों से कहा है कि वे ऐसे किसी भी काम में शामिल न हों, जिससे शहर की कानून व्यवस्था प्रभावित हो.’ संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा, ‘यह निर्णय शहर की शांति के लिए है. दोनों खलीफाओं की पहल का सभी को स्वागत करना चाहिए.’

    Muharram


    यहाँ पढ़े   : मंदिर से शिवलिंग चोरी करने की बाद कुए में फेखा , चोर हुआ गिरफ्तार

    ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments