Tuesday, March 21, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशरामगढ़ के छात्र ने पुडुचेरी के एलजी टी सुंदराजन का फेक व्हाट्सप्प...

    रामगढ़ के छात्र ने पुडुचेरी के एलजी टी सुंदराजन का फेक व्हाट्सप्प अकाउंट बना मंत्रियों से मांगे महंगे गिफ्ट्स

    Pondicherry News : फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के एक शिक्षक को व्हाट्सएप पर केंद्र शासित क्षेत्र पुडुचेरी के उपराज्यपाल (एलजी) का फर्जी प्रोफाइल बना कर वहां के मंत्रियों से मंहगे गिफ्ट देने की मांग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

    पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हाईप्रोफाइल धोखाधड़ी के इस सनसनीखेज मामले में फिरोजाबाद के शिक्षक मनोज शर्मा को पुडुचेरी पुलिस ने हिरासत में लिया है। वह फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र के दीदामई गांव के प्राथमिक विद्यालय में बतौर शिक्षक तैनात है।

    शर्मा पर आरोप है कि उसने पुडुचेरी के एलजी का व्हाट्सएप अकाउंट बनाया और वहां के कई मंत्रियों को मैसेज भेजकर उनसे महंगे गिफ्ट्स की मांग की। पुडुचेरी पुलिस शर्मा को हिरासत में लेकर सोमवार को अपने साथ ले गयी। शिक्षक ने अपने मोबाइल नंबर पर एलजी की तस्वीर लगाकर उनका फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया था। पुलिस के मुताबिक शर्मा अपने नाम से एक व्हाट्सएप अकाउंट चल रहा है, उस पर पुडुचेरी के एलजी टी सुंदराजन का फोटो भी लगा है।

    इस नंबर से पुडुचेरी के कई मंत्रियों को मैसेज भेज कर उनसे महंगे गिफ्ट्स की मांग किये जाने की जानकारी मिलने के बाद वहां की पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी काे खोज निकाला। फिरोजाबाद पहुंची पुडुचेरी पुलिस ने जिले के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया। इसके बाद आरोपी शिक्षक को रामगढ़ थाने में बुलाया गया। फिरोजाबाद के नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ सिटी) अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुडुचेरी पुलिस शिक्षक को अपने साथ ले गई है। यद्यपि शिक्षक ने पूछताछ के दौरान अपने नंबर से व्हाट्सएप न चलाने की बात कही। इसके बावजूद पुडुचेरी पुलिस आरोपी शिक्षक को अपने साथ ले गई।


    यहाँ पढ़े  : श्रीनगर मे सुरक्षा बालो ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को घेरा

    ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com  

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments