Thursday, March 30, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशतेल चोरों को पकड़ने के दौरान आरपीएफ जवान की मृत्यु

    तेल चोरों को पकड़ने के दौरान आरपीएफ जवान की मृत्यु

    RPF : देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के बैतालपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे के तेल टैंकर से तेल चोरी कर रहे चोरों को पकड़ने के दौरान हाईवोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आने से रेलवे सुरक्षा बल(आरपीएफ) के एक जवान की रविवार को मौत हो गई।

    देवरिया रेलवे स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक मनभरन ने यहां बताया कि देवरिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट पर तैनात सुधीर कुमार सिंह की ड्यूटी बैतालपुर रेलवे स्टेशन पर लगी थी। इसी रेलवे स्टेशन पर तेल से भरी एक मालगाड़ी खड़ी थी और इसे बैतालपुर तेल डिपो के अन्दर जाना था, इसी बीच कुछ अज्ञात चोर रेल तेल टैंकर के ऊपर चढ़कर टैंकर का ढक्कन खोल कर पाइप से तेल निकालने लगे।

    उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर जब आरपीएफ जवान सुधीर कुमार सिंह तेल टैंकर के पास पहुंचे तो चोर तेल निकालने वाले पाइप को छोड़कर कर भागने लगे। सुधीर कुमार सिंह तेल की पाइप को नीचे से ही खींच कर निकालने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन जब पाइप नहीं निकला तो वह तेल टैंकर पर चढ़कर उसे निकालने का प्रयास करने लगे। इस दौरान वह ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज ओएचई बिजली के तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत जवान वाराणसी जनपद के मूल निवासी थे। पुलिस शव का यहां पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच कर रही है।


    यहाँ पढ़े : विरासत में सत्ता मिल सकती है मगर बुद्धि नहीं: योगी

    इ-पेपर :Divya Sandesh

     

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments