S.D.S.N. Public School : लखनऊ, 24 जुलाई। जैक्सन ग्रुप ने लेट्स गिव होप फाउंडेशन के सहयोग से एस.डी.एस.एन पब्लिक स्कूल, गोमती नगर, लखनऊ में डेंटल अवेयरनेस सेशन का आयोजन किया। डॉ. हेमा ढींगरा ने इस सत्र का आयोजन किया जहां उन्होंने बच्चों को मौखिक स्वच्छता, ब्रश करने और गुहाओं पर शिक्षित किया।
इस सत्र में कुल चार सौ बच्चे शामिल हुए। बच्चों ने मुंह की बीमारियों और ब्रश करने से जुड़ी समस्याओं को आगे रखा और डॉ. हेमा ढींगरा ने समस्याओं से जुड़े समाधान बताए. सत्र का समापन करते हुए, जैक्सन ग्रुप ने प्रत्येक बच्चे को टूथपेस्ट और ब्रश दिया। सत्र के बाद बच्चों को पौधरोपण के लिए ले जाया गया। इस सत्र में लेट्स गिव होप फाउंडेशन के संस्थापक श्री आशीष मौर्य के साथ मानस, दिव्यांश, शाम्भवी, अदाया और एसडीएसएन स्कूल की प्रिंसिपल अवनी श्रीवास्तव और स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद था।
यहाँ पढ़े : Accident : गर्भवती महिला के पेट पे चढ़ा ट्रक , पेट फटा दूर जाकर गिरा नवजात बच्चा , बेहद खौफनाक घटना
ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com