Tuesday, March 21, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथ को जेल भेजने वाले आईएएस ऑफिसर पर उत्तर प्रदेश सरकार...

    योगी आदित्यनाथ को जेल भेजने वाले आईएएस ऑफिसर पर उत्तर प्रदेश सरकार हुई मेहरबान

    Yogi : योगी आदित्यनाथ को जेल भेजने वाले यूपी के आईएएस अधिकारी हरिओम को उत्तर प्रदेश सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें उत्तर प्रदेश कल्याण विभाग का प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया है.

    गुरुवार को राज्य की नौकरशाही में हुई बड़ी फेरबदल में यूपी सरकार ने ये फैसला लिया. IAS Hari Om वो नाम है जिसने कभी Yogi Adityanath को जेल भेजा था. ये वो घटना थी जिसके कारण योगी आदित्यनाथ सदन में रोए थे.

    DM रहते हुए योगी को भेजा था जेल

    बात 2007 की है. तब आईएएस डॉक्टर हरिओम गोरखपुर के डीएम थे और योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के सांसद. 26 जनवरी 2007.. गोरखपुर में सांप्रदायिक तनाव का माहौल था. शहर में कर्फ्यू था. तभी तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में धरने का ऐलान कर दिया. तत्कालीन डीएम हरिओम ने आदित्यनाथ को Gorakhpur में घुसने से रोका. लेकिन योगी जिद पर अड़े रहे और हरिओम ने उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया. आदित्यनाथ को 11 दिन जेल में रहना पड़ा था.

    यहाँ पढ़े : भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय का 65 वर्ष में हुआ निधन

    गिरफ्तारी की बात बताकर रो पड़े थे योगी

    11 दिन बाद जब योगी आदित्यनाथ जेल से रिहा हुए और पहली बार संसद पहुंचे, तब उन्होंने गिरफ्तारी को लेकर बात की. इस बारे में बात करते-करते योगी रो पड़े थे. हालांकि गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद ही IAS Doctor Hari Om को सस्पेंड कर दिया गया था.

    कौन हैं IAS हरिओम?

    हरिओम 1997 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. इन्हें सिर्फ इनकी प्रशासनिक ही नहीं, कई और प्रतिभाओं के लिए भी जाना जाता है. वे कई म्यूजिक एल्बम भी बना चुके हैं. उनके गानों के एक लंबी लिस्ट यू-ट्यूब पर भी मौजूद है.

    उत्तर प्रदेश के अमेठी के गांव कटारी में जन्मे हरिओम ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. वे हमेशा से एक बस एक अच्छे छात्र बनना चाहते थे. लेकिन उनके पिता उन्हें IAS, IPS के लिए प्रेरित करते रहते. फिर यूनिवर्सिटी में भी IAS, PCS की बातें होती रहतीं, जिस माहौल का असर उनपर पड़ा. 1992 में हरिओम ने JNU में एडमिशन ले लिया. जेएनयू से हिन्दी साहित्य में पीएचडी की. फिर यूपीएससी की तैयारी में जुट गए. 1997 में UPSC IAS Exam क्लीयर कर लिया.


    यहाँ पढ़े : सोपोर में लश्कर का हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार

    ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com 

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments