24 घंटे में 2,075 नए मामले आए सामने, 71 लोगों की गई जान, 28000 से कम हुए एक्टिव केस
नई दिल्ली। देशभर में Corona के केस अब खत्म हो रहे हैं। हर रोज मामलों में गिरावट दिख रही है और मौतों की संख्या भी कम हो रही है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,075 नए केस मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 71 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इसी के साथ कुल मौतों की संख्या 5,16,352 हो गई है। देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। 24 घंटों में 3383 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
28000 से कम हुए एक्टिव केस
कोरोना संक्रमण कम होने के चलते देश में केसों की संख्या घटी है। इस कारण अब एक्टिव केस में भी गिरावट देखने को मिली है। कुल एक्टिव केसों की संख्या अब 27,802 हो गई है। वहीं पोजिटिविटी दर भी 0.56 फीसद पर आ गई है। बता दें कि भारत सरकार द्वारा चलाए गए वैक्सीनेशन अभियान का काफी असर दिखा है। कोरोना केसों के घटने और दूसरी लहर पर काबू पाने में मिली सफलता का मुख्या कारण इसी अभियान को माना जा रहा है। बता दें कि देश में अब कुल वैक्सीनेशन की संख्या 1,81,04,96,924 डोज हो गई है।
असम और तमिलनाडु में एक भी मौत नहीं
बता दें कि असम में 4 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 1 कोरोना मरीज ठीक हो गया है और राज्य में बीते 24 घंटे में एक भी मौत कोरोना से नहीं हुई है और सक्रिय मामले भी अब बस 18रह गए हैं। वहीं तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 61 नए कोरोना मामले आएं हैं और 127 लोग ठीक हुए हैं। यहां भी बीते 24 घंटे में कोई भी मौत नहीं दर्ज की गई है।