उत्तर प्रदेशदिव्य सन्देश विशेषब्रेकिंग न्यूजराष्ट्रीयलखनऊहिंदी न्यूज़

ईमानदारी से जिम्मेदारी निभाए मीडिया : चंद्रशेखर आजाद

निष्पक्ष दिव्य संदेश और तिजारत के कार्यालय आकर परखा मीडिया प्रंबधन

ASP: लखनऊ। देश में अनुसूचित जाति की महिला सम्पादक के सम्पादन में निकल रहे दो राष्ट्रीय स्तर के मुख्य धारा के दो अखबार निष्पक्ष दिव्य संदेश के कार्यालय में बहुजनों की धडक़न, कमजोरों की सशक्त आवाज, तेजतर्रार युवा नेता, भीम आर्मी के संस्थापक और नागीना से सांसद आजाद समाज पार्टी (ASP) (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रविवार को गोमती नगर में आकर टीम का हौंसला बढ़ाया। समाचार पत्र खबर चयन, पेज पेकिंग और सम्पादन के बारीकियों को देखा और समझा।

ASP

ASP

निष्पक्ष दिव्य संदेश और तिजारत अखबार की सम्पादिका श्रीमती रेखा गौतम ने नागीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को पुष्प गुच्छ देकर सम्पानित किया। इस अवसर पर समाचार पत्र के प्रबंध सम्पादक राजेन्द्र कुमार गौतम ने समाचार पत्र के प्रबंधकीय कार्यों को विस्तार से बताया। वरिष्ठ पत्रकार योगेश श्रीवास्तव ने खबरों के विषय में बारीकी से जानकारी देते हुए श्री आजाद को बताया कि खबरों का चयन किस तरह से होता है। अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और लोकल की जनहित की खबरों में कौन से पेज वन पर रहेगी और कौन से लोकल पेज पर लीड होगी। समाचार पत्र के वरिष्ठ संवाददाता ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मौजूदा दौर में मीडिया के लिए क्या-क्या चुनौतियां प्रति दिन फेस करनी पड़ती है।

वरिष्ठ पत्रकार जे.पी. शुक्ला श्री आजाद से संवाद करते हुए बताया कि मौजूदा समय मीडिया का स्वरूप तेजी बदल गया है। सोशल मीडिया का समाज पर बहुत प्रभाव पड़ा है। इसके बावजूद प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता बरकरार है। समाचार पत्र के कैमरामैन रितेश भारती से समाचार पत्रों में प्रकाशित फोटो के महत्व के बारे में आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जानकारी देते हुए कहा कि फोटो बगैर कैप्शन और खबर के पूरी बयां कर देती है। मौजूदा समय फोटोग्राफरों का प्रभाव बढ़ गया है।

ASP

समाचार पत्र के हर क्षेत्र की बारीकियों का अनुभव लेने के बाद आसपा के राष्ट्रीयअध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि समाज में मीडिया का बहुत महत्व है। मीडिया जिसको चाहे बना दे, जिसका चाहे मिटा दे। मौजूदा समय मीडिया पूरी तरह ईमानदारी से कार्य नहीं कर रहा है। थोड़ा प्रभाव में है। उन्होंने मुक्त कंठ से निष्पक्ष दिव्य संदेश और तिजारत अखबार की सम्पादिका श्रीमती रेखा गौतम की तारीफ करते हुए कहा कि एक अनुसूचित जाति की महिला दो-दो मुख्यधारा के अखबारों का संचालन कर रही है। यह समाज के लिए प्रेरणनीय है।

मुझे दिल्ली में किसी नेता ने बताया था कि राजधानी लखनऊ में अनुसूचित जाति की एक महिला द्वारा अखबार का संचालन किया जा रहा है। तभी से उत्कंठ थी कि लखनऊ जाकर देखूं और मिलूं और जानू कि कैसे विषय परिस्थितियों में अखबार का संचालन किया जा रहा है। आज निष्पक्ष दिव्य संदेश और तिजारत अखबार की सम्पादिका श्रीमती रेखा गौतम, प्रबंध सम्पादक राजेन्द्र कुमार गौतम और उनकी टीम  के सदस्य ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, योगेश श्रीवास्तव, जे.पी. शुक्ला, जितेन्द्र प्रताप सिंह, रितेश भारती, प्रशिक्षु रिपोर्ट अभय राज, निर्भय राज से मिला। मुझे गर्व और गौरव है कि एक अनुसूचित जाति की महिला द्वारा एक मीडिया हाउस का संचालन किया जा रहा है। मैं निष्पक्ष दिव्य संदेश और तिजारत अखबार के सुखद भविष्य की कामना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि ये अखबार पत्रकारिता के जरिए समाज की सेवा करते रहेंगे।

ASP

यह भी पढ़े: यूपी के स्कूलों में कुंग फू और ताइची मार्शल आर्ट्स को मिलेगा बढ़ावा: आनंदी बेन पटेल

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button