बीजेपी नेताओं के साथ शुरू हुआ यूपी मंदिरों में स्वच्छता अभियान, वीडियो
सीएम योगी ने दिखाया सशक्त हस्तक्षेप
Cleanliness: पीएम मोदी के आह्वाहन पर यूपी के मंदिरों में स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया गया है। अयोध्या से सीएम योगी ने झाड़ू लगाकर इस अभियान का शुभारम्भ किया। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले भारतीय जनता पार्टी विशेष अनुष्ठान शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के मंदिरों में आज से बीजेपी सफाई अभियान की शुरुआत कर दी, जिसमें पार्टी के सभी दिग्गज नेता हिस्सा ले रहे हैं।
एक हफ्ते तक चलने वाले इस सफाई अभियान को सीएम योगी के अलावा लखनऊ के अलग-अलग मंदिरों में बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक सफाई कार्यक्रम में हिस्सा लिए और पूजन अर्चना की। विधायक पंकज सिंह ने हनुमान सेतु मंदिर पहुंचकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया और झाड़ू लगाकर सफाई की।
इसके पहले पंकज सिंह मंदिर पहुंचे और हनुमान जी की पूजा अर्चना की। इस दौरान पंकज सिंह ने कहा कि विपक्ष को समझ नहीं आ रहा कि वह क्या करें। वो राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाए तो भी किस मुंह से वहां जाए। इसके अलावा उन्होंने क्या कुछ कहा आइये आपको सुनाते हैं।
Cleanliness,Cleanliness
यहाँ पढ़े : पूर्व आईएएस फतेह बहादुर ने मायावती पर साधा निशाना
इ-पेपर : Divya Sandesh