ब्रेकिंग न्यूज

उत्तर प्रदेश में आत्मनिर्भरता और विकास

CM YOGI LIVE: भारत को सुरक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम अपनी स्वयं की आवश्यकता पूर्ति के अलावा देश की सुरक्षा और आर्थिक सुरक्षा की स्थिति को भी बढ़ने का काम कर रहे हैं

इस ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का निर्माण मिल का पत्थर साबित होगा

उत्तर प्रदेश भारत की उन्नति में ब्रेकर नहीं बल्कि ब्रेक थ्रू काम कर रहा है

गत वर्ष ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए थे

निवेशक वही होते हैं जहां उनकी पूंजी की सुरक्षा की भी गारंटी हो

यूपी में पहले निवेश नहीं होता था और हमारे खुद के सहयोगियों को भी आशंका थी कि पहले यहां यूपी में निवेश आएगा भी या नहीं

आज से पहले यहां तमंचे लहरा जाते थे पर आज यहां तमंचे की जगह टैबलेट देखने को जरूर मिलता है

पहले यहां दंगे होते थे लेकिन आज यहां युवाओं के लिए खेल की नई संस्कृति डेवलप की गई है जो गोल्ड मेडल लाकर दे रही है उत्तर प्रदेश को

जहां कर्फ्यू लगता था पहले वहां अब कावड़ यात्रा निकल रही एक नई संस्कृति पैदा हुई है

सबसे अधिक 40% एक्सप्रेसवे यूपी के अंदर है देश के 55 फिसदी एक्सप्रेस वे अकेले यूपी में होंगे

मार्च के बाद 10 नए एयरपोर्ट हम एक साथ चालू करेंगे

भारत का पहला नया एएमआरो भी जेवर के पास निर्मित किया जा रहा है

जब डिफेंस एक्सपो लगा था उसी समय एक साथ 500 एकड़ क्षेत्र में इस आयुध फैक्ट्री को डेवलप किया गया

हमारे सतीश महाना और स्थानीय प्रतिनिधियों ने इस इलाके को डेवलप करने की बात कही थी जो अब पूरी हो रही

इंडस्ट्री डेवलपमेंट के लिए यहां स्किल भी डेवलपमेंट होगा


यह भी पढ़े: खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग: दिल्ली चमकी, यूपी को मिले रजत-कांस्य पदक

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button