उत्तर प्रदेश

सीएमओ को निरीक्षण में मिला बिना लाइसेंस का अस्पताल, किया सीज

इसी अस्पताल में पिछले दिनों बीमार महिला की हुई थी पिटाई, जांच के बाद पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

CMO: बहराइच। सीएमओ ने एक अस्पताल का निरीक्षण किया तो पता चला कि वह अस्पताल लाइसेंस के बिना ही संचालित किया जा रहा था। इसी अस्पताल में बीते शुक्रवार की शाम को दवा लेने पहुंची महिला को पैसे के लेनदेन को लेकर अस्पताल में स्टाफ ने पीट दिया था। महिला के पारिवारिक जननी इस आशय की शिकायत थाना फखरपुर में की थी।

थाना प्रभारी फखरपुर अनुज त्रिपाठी ने इस प्रकरण की जांच कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर दिया। इस प्रकरण की जांच चल ही रही थी कि जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गजाधरपुर स्थित न्यू भारत हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ (CMO) को अस्पताल में भारी अनियमित्ता मिली तथा यह भी पता चला कि उस अस्पताल का लाइसेंस ही नहीं है। इस पर बड़ी कार्यवाही करते हुए हॉस्पिटल सीज कर दिया। इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिले में एक अभियान चलाकर ऐसे सभी अस्पतालों की जांच की जा रही है जिसमें कमियां मिलेगी उन्हें बंद करवाया जाएगा।

ग्रामीणों की माने तो फखरपुर मदन कोठी वजीरगंज गजाधरपुर में मिलाकर दर्जनों अस्पताल खोले गए हैं जिसमें डॉक्टर के नाम तो बड़े-बड़े अक्षरों में छपा दिए गए हैं लेकिन कोई डॉक्टर नहीं रहता झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा ही इलाज किया जाता है तथा बड़े-बड़े ऑपरेशन भी कर दिए जाते हैं और तो और कुछ ऐसे भी अस्पताल हैं जो अन्य जगह तैनात एएनएम भी चला रही हैं। एक भुक्तभोगी ने बताया कि पैसे कम पड़ने की वजह से डिलीवरी के बाद एक एएनएम के अस्पताल में मरीज का पायल तक उतरवा लिया गया। क्षेत्रीय लोगों ने ऐसे अनियमित अस्पतालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।


यहाँ पढ़े : चांदपुरा चौराहे के निकट बनेगा जिला महिला व पुरुष अस्पताल

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button