उत्तर प्रदेशलखनऊ

दंपल को दबंग ब्रोकरों ने पीटा, रजिस्ट्री ऑफिस पर हंगामा, 40 हजार हड़पे

कमिशन के विवाद में दंपल को पीटा, 40 हजार लूटे

Dabang: लखनऊ के वजीरगंज इलाके में एक दंपत्ति को दबंग ब्रोकरों ने जमकर पीटा. इतना ही नहीं, दंपत्ति को बंधक बनाकर उनके खाते से 40 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिया गया. यह सेंसेशनल घटना शुक्रवार को वजीरगंज स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के सामने स्थित कृष्णा कॉम्पलेक्स में हुई.

पीड़ितों का आरोप है कि ब्रोकरों ने रजिस्ट्री के समय पहले तयशुदा कमिशन से दोगुना रकम मांगी और विरोध करने पर उन्हें पीटा. दंपत्ति का कहना है कि पुलिस ने भी उनकी मदद नहीं की और तहरीर में भी हेरफेर की गई.

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में होली पर तेज धूप! जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

प्लॉट खरीद में विवाद, दंपत्ति को पीटकर 40 हजार लूटे

रिपोर्ट के अनुसार रविंद्र सोनी और उनकी पत्नी नम्रता कुंवर प्लॉट खरीद रहे थे. दोनों की अमित और गौरव चावला नाम के ब्रोकरों से मुलाकात हुई. ब्रोकरों ने उन्हें आलमबाग इलाके में एक प्लॉट दिखाया. दोनों को प्लॉट पसंद आया और रजिस्ट्री के लिए 34 लाख रुपये में सौदा तय हुआ. ब्रोकरों ने एक प्रतिशत कमिशन की डिमांड की, जिसे दंपत्ति मानने को तैयार थे.

शुक्रवार को रजिस्ट्री होनी थी. स्कूल से छुट्टी लेकर दंपत्ति रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे. उसी दौरान वहां ब्रोकर अमित, गौरव और उनके कुछ साथी भी पहुंच गए. आरोप है कि ब्रोकरों ने रजिस्ट्री से पहले ही दो प्रतिशत कमिशन मांगा और विरोध करने पर रविंद्र को बाहर निकालकर पीटना शुरू कर दिया. बीच बचाव करने आई नम्रता को भी उन्होंने नहीं छोड़ा.

बंधक बनाकर कराए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर

पीड़ित दंपत्ति का कहना है कि उन्हें ब्रोकरों ने दबोच लिया और रोड पर घसीटते हुए मारपीट की. इसके बाद उन्हें वापस कृष्णा कॉम्पलेक्स ले जाकर धमकाया गया और उनके खाते से 40 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए गए.

यह भी पढ़े: ज़ोमैटो का विवादित फैसला: फूड ऑर्डर पर शुल्क को लेकर मचा बवाल, कंपनी ने बदला फैसला!

पुलिस पर तहरीर बदलने का आरोप

दंपत्ति का आरोप है कि थाने में उन्होंने तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बंधक बनाकर रुपये ट्रांसफर कराने की बात कही थी. लेकिन, पुलिसकर्मियों ने उनकी तहरीर में बदलाव कर दिया.

मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी

वजीरगंज इंस्पेक्टर डीसी मिश्रा का कहना है कि मामले की जानकारी मिलते ही FIR दर्ज कर ली गई है. फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Dabang


यह भी पढ़े: लखनऊ में होली पर यात्रियों की होगी मौज! रोडवेज दे रहा ये खास सुविधा

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button