हरियाणा में तेजी से फैल रहा डेंगू, सैलजा ने सरकार पर साधा निशाना
Dengue: चंडीगढ़, कांग्रेस महासचिव एवं सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने सोमवार को आरोप लगाया कि हरियाणा में डेंगू तेजी से फैल रहा है और प्रदेश में करीब 4500 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन ‘सत्ता के मद में चूर’ भारतीय जनता पार्टी सरकार कुछ नहीं कर रही है।
उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि बदलते मौसम में लोगों को वायरल, टाइफाइड और डेंगू ने जकड़ रखा है। सिर्फ डेंगू की बात करें तो पंचकूला में 1233, हिसार में 475, करनाल में 357, सोनीपत में 310, रेवाड़ी में 275, पानीपत में 260, कुरुक्षेत्र में 213, गुरुग्राम में 179 और सिरसा में 172 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा फरीदाबाद, रोहतक, अंबाला और यमुनानगर में 100 से 150 मामले सामने आए हैं।
कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा सहित कई जिलों में डेंगू के प्रभाव से हुई मौत के मामले भी सामने आए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नमूने लेने की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। फॉगिंग महत्वपूर्ण लोगों की कालोनियों में हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को सबसे पहले गांव और कस्बों में व्यापक तौर पर फॉगिंग करवाई जानी चाहिए। उन्होंने मांग की कि डेंगू पीड़ितों की सैंपलिंग में तेजी लाई जाए, जिस गली मोहल्ले में डेंगू का मामला सामने आए वहां पर गंभीरता से फॉगिंग कराते हुए नमूने लिए जाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को हर वार्ड में अपनी टीमें भेजकर जांच करनी चाहिए।
Dengue
यह भी पढ़े: Weather Update: उत्तर प्रदेश में शीतलहर की चेतावनी, कोहरे का भी अलर्ट जारी