उत्तर प्रदेश

देवरिया की डीएम ने आश्रम पद्धति विद्यालय में छात्रों के साथ किया भोजन

Deoria : देवरिया,28 अगस्त पांच अगस्त को फूड प्वाइजनिंग से चर्चा में आये उत्तर प्रदेश में देवरिया के बरियारपुर क्षेत्र के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मेहरौना में बुधवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बच्चों के साथ भोजन किया।

जिलाधिकारी ने छात्रों से सीधा संवाद स्थापित कर बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रेरित किया तथा छात्रों के साथ दोपहर का भोजन विद्यालय के मेस में ही कर उसकी गुणवत्ता परखी। इस दौरान डीएम ने सभी छात्रों के अभिभावकों को सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान विद्यालय में 122 छात्र एवं सात अध्यापक विद्यालय में उपस्थित थे।

छात्रों ने विद्यालय के मेस में बन रहे भोजन की गुणवत्ता सहित अन्य सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। छात्रों ने विद्यालय में नियमित फॉगिंग कराने, विद्युत की आपूर्ति बढाने की मांग की जिस पर उन्होंने उचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में सोलर सिस्टम स्थापित करने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। फॉगिंग नियमित रूप से होगी।

इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्रों की करियर काउंसलिंग भी की तथा उन्हें बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित भी किया। छात्रों ने उनसे आईआईटी, आईआईएम एवं आईएएस परीक्षा से संबंधित सवाल पूछे। डीएम ने कहा कि कभी भी असफलता के डर से नहीं डरना चाहिए बल्कि, इस डर पर काबू करना चाहिए। मेहनत से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।

Deoria


यह भी पढ़े: ममता सरकार समूची मातृशक्ति से माफी मांगे: योगी

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button