राष्ट्रीय

Electric wire : बिजली के ढीले तारों में फंसने से ट्रक ने तोड़े चार खंभे

  • बाल बाल बचे कई ग्रामीण

Electric wire : बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के गुलाब खेड़ा गांव में सीमेंट से लदा एक ट्रक थुलेडी की ओर से जा रहा था। अचानक गांव के अंदर मोड के पास तार फस जाने से चार खंभे टूट गए। गनीमत यह रही की कोई हताहत नहीं हुआ। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस व बिजली विभाग के कर्मचारियों के को दी मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने जायजा लिया।

जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। एक सीमेंट से लदा ट्रक सीमेंट गुलाब खेड़ा गांव होते हुए कहीं जा रहा था । जैसे ही गुलाब खेड़ा पहुंचा मोड़ पर तार फस जाने की वजह से चार खंभे टूट गए ग्रामीणों ने बताया कि रोड के किनारे एक महिला और बच्चे खड़े हुए थे जैसे ही पोल के तार टूटे महिलाओं और बच्चों के ऊपर गिर गए गनीमत यह रही उस समय सप्लाई नहीं चल रही थी यदि सप्लाई चल रही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है कहीं ना कहीं (Electric wire) बिजली विभाग की भी लापरवाही के चलते गांव में लगे बिजली के तार लूज होने की वजह से यह हादसा हुआ है।


यहाँ पढ़े:UP Government : दयानंद महाविद्यालय में छात्रों को टैबलेट किया गया वितरण

ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Back to top button