Thursday, March 23, 2023
More
    Homeमनोरंजनजैकी श्रॉफ की वेब सीरीज की शूटिंग हुई शुरू,नए लुक में देखेंगे...

    जैकी श्रॉफ की वेब सीरीज की शूटिंग हुई शुरू,नए लुक में देखेंगे जैकी श्रॉफ

    Jackie Shroff Webseries

    Jackie Shroff Webseries : मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जैकी श्राफ का उनकी आने वाली वेब सीरीज से धमाकेदार फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    जैकी श्रॉफ इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस सीरीज से जैकी श्राफ का दमदार लुक देखने को मिला है। जैकी लंबे बालों, काले लिबाज और स्मोक करते इस तस्वीर में दिख रहे हैं। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आयी है कि इस वेब शो का टाइटल क्या है।

    जैकी श्रॉफ जल्द ही हरमन बवेजा के प्रॉडक्शन हाउस में बनने वाली फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सिकंदर खेर, मधुर मित्तल और मीता वशिष्ठ जैसी स्टार्स नजर आयेंगी। इसके अलावा जैकी श्राफ एक्शन फिल्म में भी काम करने जा रहे हैं, जिसमें उनके साथ संजय दत्त, सनी देओल और मिथुन चक्रवर्ती दिखाई देंखे।


    यहाँ पढ़े : अजय देवगन के नई फिल्म Thank god दिवाली पर होगी रिलीज़

    ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments