ब्रेकिंग न्यूजराष्ट्रीय

Flood: जयपुर में बाढ़ से निपटने को तैयार! जिला प्रशासन ने किए ये खास इंतजाम

मानसून के लिए जयपुर तैयार: इन्सीडेन्ट कमाण्डर नियुक्त, जलभराव और बाढ़ से बचाव के लिए एक्शन प्लान तैयार

Flood: जयपुर,राजस्थान की राजधानी जयपुर में आगामी मानसून को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. बाढ़ की स्थिति से निपटने और जलभराव को रोकने के लिए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने इन्सीडेन्ट कमाण्डर नियुक्त किए हैं.

शहर में 9 और ग्रामीण क्षेत्रों में उपखंड अधिकारी संभालेंगे कमान

जयपुर शहर में 9 क्षेत्रों के लिए अलग-अलग इन्सीडेन्ट कमाण्डर नियुक्त किए गए हैं. इनमें जयपुर हेरिटेज, जयपुर ग्रेटर नगर निगम और जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) शामिल हैं. ये कमांडर बाढ़ की स्थिति में आपसी तालमेल बनाकर बचाव और राहत कार्यों का संचालन करेंगे. संसाधनों का सही आकलन भी इन्हीं की जिम्मेदारी होगी.

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए उपखंड अधिकारियों को इन्सीडेन्ट कमाण्डर बनाया गया है. ये अधिकारी अपने-अपने इलाकों में बाढ़ से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेंगे.

बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए ये कदम

  • जलभराव की स्थिति में इन्सीडेन्ट कमाण्डर जल निकासी का प्रबंधन सुनिश्चित करेंगे.
  • प्रभावित क्षेत्रों में जरूरी दवाओं का छिड़काव कराया जाएगा.
  • बाढ़ से बेघर हुए लोगों के लिए स्कूल भवन, सामुदायिक भवन और आश्रय स्थलों की पहचान पहले से ही कर ली जाएगी.
  • जिला प्रशासन, पुलिस और सेना के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावितों के पुनर्वास की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाएगी.

बारिश में रोड कटिंग पर पाबंदी! ये है वजह

जिला प्रशासन ने मानसून के दौरान गैर-जरूरी रोड कटिंग पर रोक लगा दी है. इससे बाढ़ का पानी जल्दी निकालने में मदद मिलेगी.

आप भी रहें सतर्क, जिला प्रशासन जारी कर चुका है एडवाइजरी

जिला प्रशासन ने आम जनता से भी मानसून के दौरान सतर्क रहने की अपील की है. आपदा प्रबंधन विभाग और स्थानीय समाचार माध्यमों से बाढ़ से जुड़ी ताजा जानकारी प्राप्त करते रहें.


यह भी पढ़े: Bigg Boss: अनिल कपूर के साथ 21 जून से धमाका!

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button