Fraud: लखनऊ में बड़ा धोखाधड़ी का मामला: एलडीए भूखंड के नाम पर 24 लाख रुपये की ठगी
Fraud: लखनऊ, एक बड़े धोखाधड़ी के मामले में एक युवक को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के भूखंड दिलाने के नाम पर 24 लाख रुपये की चपत लगी है। आरोपियों ने खुद को एलडीए का जेई बताकर पीड़ित से धोखे से पैसे ऐंठ लिए।
विकास नगर निवासी मयंक वर्मा ने बताया कि जानकीपुरम निवासी मुश्ताक, बहूत अरशाला और दामाद काजी सैफ रहमान ने गोमतीनगर में 7000 वर्गफुट और इंदिरा नगर ए ब्लॉक में एक भूखंड का आवंटन करवाने का वादा किया था। काजी सैफ रहमान खुद को एलडीए का जेई बताता था, जिसके कारण मयंक उनके झांसे में आ गया।
आरोपियों ने मयंक से आठ किस्तों में 24 लाख रुपये चेक के जरिए ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद मुश्ताक ने एलडीए में जमा किए गए एक डीडी की फोटो कॉपी मयंक को दी, लेकिन जब मयंक ने एलडीए अधिकारियों से इसकी जांच करवाई तो वह फर्जी निकला। इसके बाद जब मयंक ने मुश्ताक से संपर्क किया तो उसका फोन बंद मिला।
जब मयंक ने गाजीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने सीमा विवाद का हवाला देते हुए मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। इसके बाद मयंक ने विकासनगर थाने में शिकायत की, लेकिन वहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः मयंक को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा, जिसके बाद गाजीपुर थाने में मामला दर्ज किया गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Fraud
यह भी पढ़े: Delhi Crime: शाहदरा में व्यापारी की गोली मारकर हत्या, दिल्ली में बढ़ती अपराध दर पर सवाल
इ-पेपर : Divya Sandesh