Ganeshotsav: गुजरात में गणेशोत्सव का समापन, बारिश के बीच धूमधाम से हुआ गणेश प्रतिमा विसर्जन

Ganeshotsav: अहमदाबाद, 06 सितंबर। गुजरात में गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ गणेशोत्सव शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर संपन्न हुआ। बारिश के बावजूद जगह-जगह “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयघोष गूंजते रहे।
अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जूनागढ़ और जामनगर समेत कई शहरों में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए विशेष इंतजाम किए गए। अहमदाबाद नगर निगम ने 40 स्थानों पर 49 विसर्जन कुंड बनाए। वहीं, 30 दमकल गाड़ियां और 240 कर्मियों को तैनात किया गया।
दिनभर श्रद्धालु बैंड-बाजों और ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते रहे। भक्तों ने गुलाल उड़ाते हुए तालाब, नदी, सरोवर और समुद्र में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया। इस दौरान पर्यावरण-अनुकूल गणेशोत्सव को भी बढ़ावा दिया गया।
पुलिस और दमकल विभाग के अनुसार विसर्जन पूरे राज्य में शांतिपूर्वक हुआ। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। गुजरात में इस बार का गणेशोत्सव भक्ति और उत्साह के साथ यादगार बना।
Ganeshotsav
यह भी पढ़े: Jaipur news today: जयपुर में जर्जर भवन गिरने से पिता-बेटी की मौत, पांच लोग घायल
इ-पेपर : Divya Sandesh