सोना सस्ता चांदी महंगी
Global Market
Global Market : मुंबई। वैश्विक बाजार में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग फिसलने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 163 रुपये प्रति दस ग्राम गिर गया जबकि चांदी में 149 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.41 प्रतिशत चढ़कर 1844.59 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, अमेरिकी सोना वायदा 0.15 प्रतिशत गिरकर 1839.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 1.74 प्रतिशत की तेजी लेकर 21.87 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 163 रुपये उतरकर 50684 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 142 रुपये टूटकर 50685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही। वहीं, इस दौरान चांदी 149 रुपये महंगी होकर 61274 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 155 रुपये चढ़कर 61606 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
यहाँ पढ़े :MG Motor India : एमजी मोटर इंडिया के मई 2022 में 4,008 वाहन बिके
ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com