Gold: अक्षय तृतीया पर लखनऊ में चमकी सोने की खरीदारी, 25 करोड़ का कारोबार दर्ज!
पिछले साल के मुकाबले 20% ज्यादा बिक्री, चांदी की भी अच्छी डिमांड
Gold: लखनऊ: अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर लखनऊ के सर्राफा बाजार में धनतेरस जैसा ही नजारा देखने को मिला. इस पावन दिन सोने की खरीदारी जोरों पर रही. आंकड़ों के अनुसार करीब 34 किलो सोना बिका, जिसकी कुल कीमत 25 करोड़ 33 लाख रुपये रही. सिर्फ सोना ही नहीं, बल्कि चांदी की भी अच्छी डिमांड रही. 300 किलो चांदी करीब 25 लाख रुपये में बिकी.
लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने बताया कि, “इस साल अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई. पिछले साल के मुकाबले इस बार करीब 20 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई है.”
उन्होंने आगे कहा कि, “हाल ही में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. उनका मानना है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ होता है और ये समृद्धि और सौभाग्य लाता है.”
त्योहार के दिन बाजारों में रौनक देखने लायक थी. दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही. लोगों ने अपनी पसंद के अनुसार सोने के गहने, सिक्के और बर्तन खरीदे.
गौरतलब है कि अक्षय तृतीया सिर्फ सोने के लिए ही खास नहीं है. इस दिन मिठाई और अन्य त्योहारी चीजों की भी अच्छी बिक्री होती है. दुकानदारों का कहना है कि इस त्योहारी सीजन ने उनके कारोबार को काफी बढ़ा दिया है
Gold, Gold
यह भी पढ़े: Jal Nigam: लखनऊ: सीवर सफाई में लापरवाही! बाप-बेटे की मौत, दो अफसर सस्पेंड
इ-पेपर : Divya Sandesh