राष्ट्रीय

सरकारी नौकरी : कार्मिकों को समय पर कार्यालय उपस्थित होने के निर्देश

सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी : देहरादून। उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय से सम्बद्व राधा रतूड़ी ने सीएम सचिवालय में बेहतर कार्य संस्कृति विकसित किये जाने के लिए सचिवालय में तैनात प्रत्येक कार्मिक से यह अपेक्षा की है कि वे प्रातः 9:30 बजे अपने कार्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करें।

श्रीमती रतूड़ी ने कहा कि इसके लिए आवश्यक है कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं अथवा अपने अधीनस्थों से सम्बन्धित निजी स्टाफ तथा अनुभागों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाय। यदि कोई कार्मिक तीन दिन कार्यालय में विलम्ब से उपस्थित पाया जाता है तो सम्बन्धित कार्मिक के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही हेतु संस्तुति सचिवालय प्रशासन विभाग को अग्रसारित की जायेगी। श्रीमती रतूड़ी ने मुख्यमंत्री कार्यालय से संबद्ध सभी सचिवों, प्रभारी सचिव से कार्मिकों की कार्यालयों में समय पर उपस्थिति की निरीक्षण आख्या भी नियमित रूप से उपलब्ध कराए जाने की भी अपेक्षा की है।


यहाँ पढ़े:Ganga : बुलंदशहर में गंगा में पांच डूबे,दो की मृत्यु

ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Back to top button