हिंडन नदी को निर्मल बनाने की कार्ययोजना से पर्यावरण प्रेमी उत्साहित
Hindon river : सहारनपुर। 19 अगस्त उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में जीवनदायिनी मानी जाने वाली हिंडन नदी को पुनर्जीवित करने और उसके जल को निर्मल बनाने की कार्ययोजना बनाने के जिला प्रशासन के निर्देश से पर्यावरणविदों के बीच उत्साह का माहौल है।
योगी सरकार के निर्देशों के अनुपालन में कमिश्नर डा. लोकेश एम ने गुरूवार को सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश वर्मा के साथ बैठक की जिसमें तय किया गया कि इस विषय से संबंधित अधिकारियों और पर्यावरणविदों की एक बैठक 22 अगस्त को आयुक्त कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
अपर आयुक्त देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वन विभाग, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग, उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ उन लोगों को जो पूर्व में हिंडन नदी (Hindon river) सफाई अभियान से जुड़े रहे हैं को बुलाया जाएगा। नीर फाउंडेशन के अध्यक्ष रमाकांत त्यागी का कहना है कि हिंडन के दोनों किनारों की जमीन से अतिक्र्रमण हटना चाहिए। उस जमीन पर घने पौधे उगाए जाएं, तालाब बनाए जाएं और औद्योगिक इकाइयों का अवशेष पदार्थ और गंदा पानी इस नदी में गिरने से पूरी तरह से रोका जाना चाहिए।
यहाँ पढ़े : टेनी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसान फिर धरने पर बैठे
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सहारनपुर में कई जनकल्याणकारी के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उनमें सहारनपुर के शिवालिक पर्वतों से निकलने वाली हजारों वर्ष पुरानी हिंडन नदी जिसकी लंबाई 355 किलोमीटर है और जो ग्रेटर नोएडा में तिलवाड़ा गांव में यमुना नदी में मिल जाती है के पानी को फिर से प्रदूषण रहित किए जाने का निर्देश दिया है।
हिंडन नदी का नाम अंग्रेजों ने दिया था। उससे पहले इस नदी का नाम हरनंदी था। यह सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा आदि जिलों से प्रभावित होती है। सहारनपुर जनपद में बड़गांव और सिमलाना क्षेत्र के कई गांव जो इस नदी के किनारे पर स्थित हैं, का पानी अत्यंत जहरीला और जानलेवा हो गया है। इस कारण इन गांवों में सैकड़ों ग्रामीण कैंसर आदि की बीमारी से मर चुके हैं।
कई बार राज्य सरकार और आला अफसरों ने इस नदी के पानी को प्रदूषण रहित करने के अथक प्रयास किए लेकिन कार्य को बीच में ही छोड़ दिए जाने से स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। कुछ साल पहले मेरठ के कमिश्नर प्रभात कुमार ने हिंडन नदी पर दिलचस्पी के साथ काम किया था और तत्कालीन कमिश्नर सहारनपुर दीपक कुमार जो वर्तमान में इसी पद पर वाराणसी में नियुक्त हैं हिंडन पर काफी काम किया था।
यहाँ पढ़े : भारत के साथ शांतिपूर्ण सम्बन्ध बनाना चाहता है पाकिस्तान
ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com