तीन गो-तस्करों की एक करोड़ 53 लाख की सम्पत्ति जब्त
Jaunpur city : उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के खेतासराय पुलिस द्वारा गो-तस्करी के आरोप में गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध बबलू यादव, अखिलेश यादव व अमित यादव द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति से पैतृक जमीन पर मकान बनाने एवं वाहन खरीदने समेत कुल करीब डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक कीमत की संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा संजय कुमार ने बताया कि क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार एवं तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में बबलू यादव उर्फ बृजेश यादव पुत्र रामबली यादव निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर द्वारा अवैध अर्जित धन से पैतृक जमीन पर अवैध रूप से बनाये गये 02 मकान व एक ट्रैक्टर और एक कार जिनकी कीमत 01 करोड 23 लाख रूपये, को कुर्क किया गया।
इसी प्रकार अखिलेश यादव पुत्र राम बचन यादव निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर द्वारा अवैध अर्जित धन से पैतृक जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया एक मकान जिसकी कीमत 15 लाख रूपए और अमित यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर द्वारा अवैध अर्जित धन से पैतृक जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया मकान, जिसकी कीमत 15 लाख रुपए कुल कीमत करीब 01 करोड 53 लाख को जब्त कर कुर्क किया गया।
Jaunpur city
यहाँ पढ़े:सीतापुर जेल से रिहा हुये आजम,समर्थकोें में जोश
ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com