Jhansi Medical College Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज में भीषण आग, 10 नवजात शिशुओं की मौत
Jhansi: झांसी, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एसएनसीयू) में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। आग लगने के समय वार्ड में 55 नवजात भर्ती थे।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों और सेना को मौके पर बुलाया गया। रास्ते में रुकावट के कारण नवजात शिशुओं को खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। इस दौरान परिजनों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग अपने बच्चों को लेकर भागने लगे।
अफरा-तफरी के बीच बचाव प्रयास
एसएनसीयू वार्ड से आग की लपटें उठती देख परिजन चीखते-चिल्लाते हुए वार्ड की ओर दौड़े। कई परिजन आग की परवाह किए बिना वार्ड के अंदर घुस गए, जिन्हें बाद में दमकल कर्मियों ने बाहर निकाला। अफरा-तफरी के बीच दमकल कर्मियों ने वार्ड में पहुंचकर नवजात शिशुओं को बाहर निकाला। कई परिजन अपने बच्चों को पहचानने में असमर्थ रहे, क्योंकि आग की वजह से बच्चों के हाथों की पहचान वाली स्लिप जल गई थी।
परिजनों का हाहाकार
कई माता-पिता अपने बच्चों की तलाश में रोते-बिलखते रहे। महोबा निवासी संजना और जालौन निवासी संतराम अपने बच्चों को ढूंढते रहे, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। रानी सेन नाम की एक महिला ने बताया कि उनका तीन दिन का बच्चा लापता है, जो उनकी देवरानी संध्या का बच्चा था।
लाशों के ढेर के बीच तलाश
परिजनों को अपने नवजात शिशुओं की लाशें शवों के ढेर के बीच से पहचाननी पड़ी। दमकल कर्मी जैसे ही नवजात शिशुओं की लाशें बाहर लाते, परिजन उन्हें घेर लेते थे। कुल 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. सचिन माहूर के अनुसार, शॉर्ट सर्किट की वजह से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई, जिससे पूरा वार्ड आग की चपेट में आ गया। आग की वजह से वार्ड में भगदड़ मच गई और कई नवजात शिशु दम घुटने से मर गए।
Jhansi
यह भी पढ़े: लखनऊ में घना कोहरा, कई उड़ानें प्रभावित
इ-पेपर : Divya Sandesh