उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूजलखनऊ

भाषा विश्वविद्यालय को मिली BA-LLB और LLB की मंजूरी

KMCLU : ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय को पांच वर्षीय BA-LLB और तीन LLB के संचालन की अनुमति, बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान कर दी गई है। माननीय कुलपति प्रो. एन.बी. सिंह द्वारा इस अवसर पर सभी पूरे विश्विद्यालय परिवार के साथ हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

लीगल स्टडीज के संकाय अध्यक्ष, प्रो. मसूद आलम ने बताया कि निरंतर कई वर्षों से BA-LLB और LLB की मांग प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही थी जो कि माननीय कुलपति प्रो. एन.बी. सिंह के सरंक्षण में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा अनुमति प्रदान की गई है। प्रो. आलम ने बताया कि BA-LLB पांच वर्षीय कोर्स और LLB तीन वर्षीय कोर्स भाषा विश्वविद्यालय में संचालित किए जा रहे हैं। आज से इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश पोर्टल पर जा के अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

यहाँ पढ़े : ख्वाजा मोइनूद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में व्याख्यानों का सफल आयोजन: मीडिया, रोजगार और प्रतिभा का अवसर”

BA-LLB के लिए किसी भी विषय में इंटर मीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए। जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 45%, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 42% व अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लिए 40% का पात्रता मानदंड रखा गया है। वहीं LLB के लिए किसी भी विषय से स्नातक जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 45%, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 42% व अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लिए 40% अंकों का पात्रता मानदंड अवश्यक है। प्रवेश समन्वयक, प्रो. सैय्यद हैदर अली ने बताया कि अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता कि प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16/08/2023 है।

दोनों पाठयक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा। पाठ्यक्रमों से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय में स्थापित एडमिशन सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं विस्तृत जानकारी हेतु विश्विद्यालय की वेबसाइट www.kmclu.ac पर भी लॉगिन किया जा सकता है।


यहाँ पढ़े : Khwaja Moinuddin Chishti Language University : स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button