नुक्कड़ नाटक ने लैंगिक हिंसा के खिलाफ उठाई आवाज़
लखनऊ विश्वविद्यालय में "दखल दो!" अभियान
KMCLU: ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर एन.बी.सिंह के मार्गदर्शन में ब्रेकथ्रू द्वारा आयोजित जी.बी.वी ( जेंडर बेस्ड वायलेंस ) के अंतर्गत चल रहे कैंपेन “दखल दो !” के चरण दो “थिएटर परफॉर्मेंस” कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सीनियर को -ऑर्डिनेटर, ब्रेक थ्रू से शुभम एवं सुनील तथा विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डा. नीरज शुक्ला, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से विभाग की विभागाध्यक्ष डा. रूचिता सुजय चौधरी और वाणिज्य विभाग से प्रोफेसर एहतिशाम अहमद , डा .मनीष ,डा. जयपुर निशा , डा. आफरीन तथा मारिया बिन सिराज, शिवम चतुर्वेदी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय में ब्रेक थ्रू के अंतर्गत पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा वाणिज्य विभाग के परफॉर्मेंस क्लब के द्वारा जी. बी.वी विषय पर छात्र- छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया । नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए डेड सौ से ज्यादा लोग की उपस्थित रही ।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम में उपस्थित कुलानुशासक डा. नीरज शुक्ला ने अपने उद्बोधन कहा कि “इसी तरह हमें लोगों को जागरूक करते रहना है जब तक लोग सच में जागरूक न हो जाएं”। इसी कड़ी में कार्यक्रम को समापन की ओर ले जाते हुए वाणिज्य विभाग के हेड प्रोफेसर एहतिशाम अहमद ने कार्यक्रम में उपस्थित ब्रेक थ्रू से आए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों की सराहना की और ढेर सारी बधाई दी।इस कार्यक्रम की समन्वयक डा. दुआ नकवी और डॉ जबन निशा रहीं एवं कार्यक्रम का आयोजन ब्रेक थ्रू के फेलोज श्वेता चौरसिया,दीपांशु गुप्ता, फिज़ जमरुद्दीन तथा मोहम्मद फिरोज़ द्वारा किया गया।
KMCLU,
यहाँ पढ़े : कैडेट वैष्णवी मिश्रा ने किया कमाल! डीजी कमेंडेशन कार्ड और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
इ-पेपर : Divya Sandesh