LDA: एलडीए में धांधली का पर्दाफाश, 123 फर्जी आवंटन
एलडीए में बड़ा घोटाला: फर्जी आवंटनों का खेल
LDA: लखनऊ: जानकीपुरम विस्तार योजना में एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। एलडीए के अधिकारियों ने भू-माफियाओं के साथ मिलकर 123 लोगों को फर्जी तरीके से भूखंड आवंटित कर दिए। न सिर्फ आवासीय प्लॉट बल्कि ग्रीन बेल्ट और प्लेग्राउंड की जमीन तक बेच दी गई।
सीबीआई की जांच में सामने आया कि इस धांधली से करीब 1.75 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया। 19 साल चली लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सीबीआई कोर्ट ने तत्कालीन संयुक्त सचिव सहित तीन आरोपियों को सजा सुनाई है।
एलडीए अब इन फर्जी आवंटनों को निरस्त करने की तैयारी में है। हालांकि, विभाग के पास इस संबंध में पुख्ता रिकॉर्ड नहीं होने की समस्या है। कई आवंटियों को तो ग्रीन बेल्ट और प्ले ग्राउंड में प्लॉट काटकर बेच दिया गया था।
इस मामले में तत्कालीन एलडीए वीसी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने भी कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन उनका आदेश भी लागू नहीं हो सका। अब देखना यह है कि एलडीए इस मामले में कितनी सख्ती बरतता है और कितने लोगों को राहत मिल पाती है।
LDA
यह भी पढ़े: Short Circuit: हैदराबाद में फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, छह घायल
इ-पेपर : Divya Sandesh