राष्ट्रीय

LPG और ATF के दामों में कटौती , अब रेस्टुरेंट में स्वाद लेना और हवाई उड़ान लेना हुआ सस्ता

LPG Price

LPG Price : जल्द आपके लिए होटल, रेस्टोरेंट में स्वाद लेना और हवाई उड़ान भरना सस्ता हो सकता है. बात ही कुछ ऐसी है. दरअसल, महंगाई के बीच एक अच्छी खबर आई है. सोमवार को जहां कमर्शियल एलपीजी के दाम में कटौती की गई है, वहीं एविएशन टर्बाइन फ्यूल के दाम में भी 12 फीसदी की बड़ी कटौती की गई है.

पहले कमर्शियल सिलेंडर से शुरुआत करते हैं. IOC यानी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती कर दी है.

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर यानी 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं. जाहिर है कि सिलेंडर के दाम घटने के बाद रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे वालों की लागत में कमी आएगी और इसका असर डिशेज के दामों में कटौती के रूप में देखने को मिले. अब ये जानते हैं कि कितने सस्ते हुए कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम

यहाँ पढ़े  : DHFL देश का सबसे बड़ा फॉर्ड केस , दो बिल्डर्स की प्रॉपर्टी जब्त , 1988 में दर्ज़ की गई थी FIR

कितने घटे कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम

दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम 36 रुपये की कटौती के बाद ये 1976.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. पहले इसके दाम 2012.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे. वहीं, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर के दाम 36.50 रुपये की कटौती के बाद 2095.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. पहले इसके दाम 2132 रुपये प्रति सिलेंडर थे.

मुंबई में एलपीजी (LPG Price) सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती हुई है और ये 1936.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है जो पहले 1972.50 रुपये प्रति सिलेंडर था. चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर के दाम 36.50 रुपये की कटौती के बाद 2141 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. पहले इसके दाम 2177.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे. अब ये जानते हैं कि इस कटौती से किसको फायदा मिलने वाला है. हालांकि बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम आज न तो महंगे हुए हैं और न ही सस्ते हुए हैं. 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम देखें तो ये 1000 रुपये के पार बने हुए हैं. दिल्ली में ये 1053 रुपये, मुंबई में 1053 रुपये , कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये का मिल रहा है और इसके दामों पर कोई राहत नहीं मिली है.

कितनी घटी एटीएफ की कीमतें

  • इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की जानकारी के मुताबिक देश में एटीएफ की कीमतों में इस साल तीसरी बार कटौती की गई है. राजधानी दिल्ली में एटीएफ के दाम घटकर 1,21,915.57 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं. इसमें 16,232.35 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 11.74 फीसदी की कटौती की गई है.
  • इससे पहले दिल्ली में एटीएफ की कीमत 1,38,147.93 रुपये पर थी. जुलाई की 16 तारीख को इसमें 2.2 फीसदी यानी 3084.94 रुपये की कटौती की गई थी जिसके बाद एटीएफ के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आए थे. अब इस कटौती से होने वाले असर को जान लेते हैं.
  • एटीएफ के दाम घटने से एयरलाइन कंपनियों की परिचालन लागत में कमी आएगी. एक विमानन कंपनी की ऑपरेशनल कॉस्ट में कम से कम 50 फीसदी हिस्सा एटीएफ का होता है, लिहाजा आज हुई कटौती से एयरलाइंस कंपनियों को राहत तो मिलेगी.

यहाँ पढ़े  : योगी सरकार हर परिवार में से 1 को सदस्य देगी रोज़गार , जानिए कैसे ले योजना का लाभ

ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com 

Related Articles

Back to top button