Lucknow Cold Wave: CM योगी ने रैन बसेरों का निरीक्षण कर ज़रूरतमंदों को बांटे कंबल और भोजन
CM योगी ने पहुंचाया ज़रूरतमंदों तक मदद का हाथ
Lucknow Cold Wave: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का प्रकोप जारी है, जिससे बेघर और ज़रूरतमंद लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार रात लखनऊ के विभिन्न रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरों में रह रहे लोगों का हालचाल जाना और उन्हें कंबल व भोजन के पैकेट वितरित किए। CM योगी ने अधिकारियों को हर ज़रूरतमंद को आश्रय उपलब्ध कराने और रैन बसेरों में पर्याप्त सुविधाओं का ध्यान रखने के सख्त निर्देश दिए।
ठंड से ठिठुरते लोगों के लिए CM योगी का सहारा (CM Yogi’s Support for People Suffering from Cold)
कड़ाके की ठंड में सड़कों पर रात गुजारने वाले बेघर लोगों के लिए रैन बसेरे ही एकमात्र सहारा हैं। CM योगी ने इस बात को समझते हुए मिल कॉलोनी और लक्ष्मण मेला रोड स्थित रैन बसेरों का दौरा किया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। CM ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रैन बसेरों में पर्याप्त बिस्तर, कंबल और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, जिनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है, उन्हें भोजन भी उपलब्ध कराया जाए।
रैन बसेरों में सुविधाओं का जायजा (Review of Facilities in Night Shelters)
CM योगी ने रैन बसेरों में उपलब्ध सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने साफ़-सफ़ाई पर विशेष ध्यान देने और पर्याप्त संख्या में कंबल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि ठंड से किसी को परेशानी न हो।
ज़रूरतमंदों को कंबल और भोजन वितरण (Distribution of Blankets and Food to the Needy)
CM योगी ने रैन बसेरों में रह रहे ज़रूरतमंद लोगों को अपने हाथों से कंबल और भोजन के पैकेट वितरित किए। इस दौरान लोगों के चेहरे पर खुशी साफ़ झलक रही थी। CM का यह मानवीय कदम ठंड से परेशान लोगों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है।
अधिकारियों को सख्त निर्देश (Strict Instructions to Officials)
CM योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे हर ज़रूरतमंद को आश्रय उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में किसी को भी खुले आसमान के नीचे रात गुजारने के लिए मजबूर नहीं होना चाहिए। उन्होंने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं पर लगातार निगरानी रखने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, मेयर सुषमा खर्कवाल समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Lucknow Cold Wave
इ-पेपर : Divya Sandesh