Lucknow News: शिया यूथ कांग्रेस नेता के घर बिजली चोरी का खुलासा, लखनऊ में मचा हड़कंप
शिया यूथ कांग्रेस नेता पर FIR की तैयारी!
Lucknow News: लखनऊ, राजधानी लखनऊ के हुसैनाबाद इलाके में सोमवार सुबह एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अखिल भारतीय शिया यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरफ़त आलम के आवास पर बिजली चोरी का खुलासा हुआ है। लेसा (Lucknow Electricity Supply Administration) की टीम ने छापेमारी कर इस चोरी का पर्दाफाश किया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
मीटर बाईपास कर हो रही थी चोरी:
जानकारी के अनुसार, अरफ़त आलम के घर में मीटर से पहले सर्विस केबल को काटकर उसमें अतिरिक्त तार जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी। इस तरह से मीटर में बिजली की खपत कम दर्ज हो रही थी, जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा था। लेसा के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल के अनुसार, अधीक्षण अभियंता रमेश चंद पांडेय की अगुवाई में अधिशासी अभियंता चौक रमन एवं एसडीओ उपदेश अग्निहोत्री की टीम ने सुबह 5:30 बजे छापेमारी की, जिसके दौरान सुरैया मंजिल, हुसैनाबाद स्थित अरफ़त आलम के आवास पर यह गड़बड़ी पाई गई।
पुलिस में दर्ज होगी एफआईआर:
लेसा अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि शिया नेता के घर में कितने किलोवाट का विद्युत कनेक्शन है और मौके पर कितने लोड की बिजली चोरी की जा रही थी। इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय:
यह घटना स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। एक राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष के घर पर इस तरह की चोरी का खुलासा होने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
Lucknow News
यह भी पढ़े: Sanjha Utsav 2025: लखनऊ में ‘सांझा उत्सव’ का आगाज, डिप्टी सीएम ने बनाया चाऊमीन!
इ-पेपर : Divya Sandesh