Lucknow News: किराना दुकानदार की हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार
Lucknow News: रायबरेली: किराना दुकानदार उमाशंकर साहू की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को सोमवार रात मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस की फायरिंग में दो आरोपी घायल हो गए।
मृतक उमाशंकर साहू के बेटे राजेश साहू ने बताया कि बदमाशों ने लगभग 70 हजार रुपये की नकदी और पांच लाख रुपये के जेवरात लूट लिए थे। घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने चार टीमें गठित की थीं।
सोमवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कान्हा गोशाला गंगा तराई घाट के पास घेराबंदी की। पुलिस टीम के पहुंचते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस मुठभेड़ में रायबरेली, कानपुर देहात और रसूलाबाद के चार आरोपी गिरफ्तार हुए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने लूट के इरादे से किराना दुकानदार की हत्या की थी। पुलिस ने घटनास्थल से तीन असलहे, लूट का पैसा और घटना में इस्तेमाल किया गया वाहन बरामद किया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार दो आरोपियों की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़े: Lucknow News: लखनऊ में पीएसी सिपाही से मोबाइल लूट, पुलिस जांच में जुटी
इ-पेपर : Divya Sandesh