श्रीराम जन्मभूमि: अयोध्या से जनकपुरी तक दौड़ेगी ‘राम-जानकी’ ट्रेन, नेपाल सरकार से हो रही बातचीत!

Lucknow News: अयोध्या: राम भक्तों के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है। जल्द ही अयोध्या से भगवान राम की ससुराल जनकपुरी तक ट्रेन सेवा शुरू हो सकती है। ‘माई सिटी रिपोर्टर’ के अनुसार, इस ट्रेन को अक्टूबर महीने से पहले शुरू करने की योजना है। इस पहल से भारत और नेपाल के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को और भी मजबूती मिलेगी।
जानिए क्या है पूरा प्लान?
अयोध्या से जनकपुरी तक की ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए उत्तर रेलवे (NR) और पूर्वोत्तर रेलवे (NER) ने मिलकर पूरा शेड्यूल तैयार किया है। यह ट्रेन गोरखपुर के रास्ते, बिहार के दरभंगा से होते हुए नेपाल के जनकपुरी तक जाएगी। सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार इस संबंध में नेपाल सरकार से बातचीत कर रही है, ताकि इसे जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।
ट्रेन का रूट और सुविधाएं
यह ट्रेन सप्ताह में एक बार चलाई जाएगी। इसका रूट अयोध्या से शुरू होकर गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, जयनगर और जनकपुर रोड से होते हुए जनकपुरी धाम तक जाएगा।
यह एक लंबी दूरी की ट्रेन होगी, जिसमें कुल 22 कोच होंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें हर तरह की बोगियां होंगी, जैसे:
- फर्स्ट एसी (1A)
- सेकेंड एसी (2A)
- थर्ड एसी (3A)
- स्लीपर क्लास
- जनरल क्लास
इस तरह, सभी वर्ग के लोग इस धार्मिक यात्रा का लाभ उठा पाएंगे।
Lucknow News: पहले भी हुई थी तैयारी
रेलवे बोर्ड ने पिछले साल फरवरी में भी इस ट्रेन को चलाने के निर्देश दिए थे। उस समय भी NER और NR ने शेड्यूल तैयार कर भेजा था, लेकिन कुछ वजहों से यह योजना रुक गई थी। अब एक बार फिर इस परियोजना को शुरू करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
इस ट्रेन सेवा से न सिर्फ तीर्थयात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि दोनों देशों के बीच व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़े: Cloudburst: थराली में बादल फटने से भारी तबाही, एक युवती लापता
इ-पेपर : Divya Sandesh