Lucknow suicide: मामूली विवाद और डिप्रेशन बने आत्महत्या की वजह, जानें कैसे करें बचाव
लखनऊ में दो युवकों ने दी जान, एक ने पत्नी से हुए विवाद के बाद लगाई फांसी, दूसरा था डिप्रेशन में
Lucknow suicide: लखनऊ में बीते रविवार को दो युवकों ने आत्महत्या कर ली. पहली घटना मड़ियांव इलाके की है जहां 32 वर्षीय अभय मिश्र ने पत्नी से हुए मामूली विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं दूसरी घटना गोसाईंगंज इलाके की है जहां 32 वर्षीय गोविंद कुमार नाम के मजदूर का शव पेड़ से लटका मिला. बताया जा रहा है कि गोविंद डिप्रेशन में थे.
पत्नी से हुए विवाद के बाद फांसी
मड़ियांव के रहने वाले अभय मिश्र वीजा और पासपोर्ट बनवाने का काम करते थे. परिजनों के अनुसार रविवार दोपहर को उनकी पत्नी तृप्ति से चप्पल खरीदने को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी. इसी बात से नाराज होकर अभय ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़े: लखनऊ में पत्नी और बच्चों के हत्याकांड से सनसनी, शक में पति ने की निर्मम हत्या
चार महीने से पत्नी मायके में
वहीं गोसाईंगंज के जगमत खेड़ा गांव में रहने वाले गोविंद कुमार का शनिवार रात को शव पेड़ से लटका मिला. बताया जा रहा है कि चार महीने पहले गोविंद की पत्नी बच्चे को लेकर मायके चली गई थी. तब से वह डिप्रेशन में थे. आशंका है कि इसी वजह से उन्होंने आत्महтя की.
मानसिक परेशानी में हैं तो करें ये काम
इन दोनों घटनाओं से स्पष्ट होता है कि मामूली सी बातचीत या फिर डिप्रेशन भी आत्महत्या का कारण बन सकता है. अगर आप या आपके आसपास का कोई व्यक्ति मानसिक परेशानी से जूझ रहा है तो तुरंत 022-27546669 पर संपर्क करें.
Lucknow suicide
यह भी पढ़े: लखनऊ: कॉलेज से निकाले गए छात्र ने MBA छात्र को बनाया बंधक, फिर की पिटाई (लखनऊ MBA छात्र पीटाई मामला)
इ-पेपर : Divya Sandesh