उत्तर प्रदेश

लुलु इंटरनेशनल ग्रुप कर्नाटक में 2000 करोड़ रूपये का करेगा निवेश

Lulu Group International

Lulu Group International : दावोस (स्विटजरलैंड)। भारत सहित अन्य देशों में बड़े-बड़े मॉल (हाइपरमार्केट) चलाने वाले लुलु ग्रुप इंटरनेशनल ने कर्नाटक सरकार के साथ राज्य में दो हजार करोड़ रूपये के निवेश को लेकर करार किया है। यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के सम्मेलन के दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

समझौते के अनुसार लुलु ग्रुप कर्नाटक में चार शॉपिंग मॉल और हाइपर मार्केट खोलेगा। समूह की कर्नाटक में निर्यातोन्मुख खाद्य उत्पाद इकाई भी स्थापित करने की योजना है। दोनों पक्षों की ओर से बताया गया कि इससे राज्य में रोजगार 10 हजार नए अवसर पैदा होंगे। मुख्यमंत्री श्री बोम्मई ने दावोस में जुबिलैंट ग्रुप, हिताची और सीमेन्स जैसी कुछ कंपनियों के प्रमुखों से भी अलग-अलग मुलाकात की। कर्नाटक सरकार के बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने जुबिलैंट समूह को राज्य में औषधि और धारवाड़ में रोजमर्रा के उत्पादों का कारखाना लगाने के अवसरों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया है।

Lulu Group International


यहाँ पढ़े:फर्रुखाबाद कानपुर रूट पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात प्रभावित

ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Back to top button