रेस्टोरेंट का खाना संभल कर खाना निकल सकता है जहरीला कीड़ा
Madhurima Restaurant : पीजीआई लखनऊ, लखनऊ के पीजीआई अस्पताल के निकट स्थित एक रेस्त्रां का इस रेस्टोरेंट मे से मंगाई गई वेज थाली में जहरीला कीड़ा देख कस्टमर भड़क उठे इसकी सूचना के बाद फूड इंस्पेक्टर यहां पहुंचे उन्होंने इस खाने के सेंपल लिए और कहा कि इसके परिणाम 24 घंटे के अंदर मिल जाएंगे लखनऊ स्वादिष्ट लज़ीज व्यंजन खाने के लिए लोग बेहतरीन होटल रेस्तरां जाते हैं या तो वहां से पैक कर के मंगाते है
अगर सोचिए अपने ऑडर की हुई डिश में कुछ गंदी चीज नजर आ जाए तो आपका क्या हाल होगा लखनऊ में एक नामी रेस्तरां में एक ग्राहक के साथ ऐसा ही कुछ घटा जिसे देखकर क्या सुनकर ही किसी का भी मन घिना जाए ऑडर किए गए खाने में कीड़े मिले राजधानी लखनऊ में ग्राहक नितिन आशुतोष व फन्नी शुक्ला सोमवार को अपने मित्रों ने रेस्तरां से ऑन लाइन खाना मंगाया तब यह घटना हुई नितिन ने दावा किया कि वो लखनऊ के एक लोकप्रिय रेस्टोरेंट में ऑडर किए गए खाने में जहरीला कीड़ा मिला सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना को सुनकर हैरान हैं
वहीं रेस्टोरेंट संचालन करने वाले मनीष तिवारी ने पहले तो ग्राहक को ही अर्दब में लेने का प्रयास किया पर ग्राहक द्वारा खाने का वीडियो व फोटो बना लेने पर रेस्टोरेंट की तरफ से विवेक गुप्ता व अन्य लोग हर तरह से दबाव बनाने लगे इसी बीच मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही खाद एवं रसद विभाग से फूड इंस्पेक्टर कमलेश कुमार शुक्ला व थाना पीजीआई के कोतवाल इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और जिस खाने में कीड़ा मिला था उस खाने का सैंपल सील किया गया बाद में ग्राहक द्वारा इस पूरी घटना की लिखित सूचना तहरीर के माध्यम से थाने पर दी गई खबर लिखे जाने तक कोई भी मुकदमा नहीं लिखा गया था पीजीआई इलाके के नामी रेस्टरां में गए ग्राहक फन्नी शुक्ला व आशुतोष त्रिवेदी और नितिन ने बताया रेस्तरां में वेज थाली का ऑन लाईन ऑर्डर दिया लेकिन जब खाना उनके सामने आया तो उन लोगो ने देखा कि उसके खाने में एक जहरीला कीड़ा है जिसे देखकर वो चीख पड़े और इसकी शिकायत की अब देखना ये है कि सैम्पल लेने के बाद सम्बंधित विभाग और पीड़ित की दी गयी तहरीर पर क्या कार्यवाही होती है
Madhurima Restaurant
यहाँ पढ़े : रेस्टोरेंट का खाना संभल कर खाना निकल सकता है जहरीला कीड़ा