राष्ट्रीय
Nand Chaturvedi: नंद चतुर्वेदी जन्म शताब्दी पर भव्य परिसंवाद
नंद चतुर्वेदी की साहित्यिक विरासत को सलाम
Nand Chaturvedi : उदयपुर, 03 अगस्त : भारत के प्रतिष्ठित कवि नंद चतुर्वेदी की जन्म शताब्दी के अवसर पर एक विशेष परिसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन साहित्य अकादमी नई दिल्ली और नंद चतुर्वेदी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से 3 अगस्त को उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में होगा।
परिसंवाद में देश के जाने-माने साहित्यकार हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार नंदकिशोर आचार्य करेंगे। इस दौरान नंद चतुर्वेदी की रचनावली का भी विमोचन किया जाएगा।
परिसंवाद में दो सत्र होंगे। पहले सत्र में नंद चतुर्वेदी (Nand Chaturvedi) की कविताओं पर चर्चा होगी, जबकि दूसरे सत्र में उनकी गद्य रचनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
यह भी पढ़े: Earthquake: फिलीपींस में 6.8 तीव्रता का भूकंप, मिंडानाओ क्षेत्र प्रभावित
इ-पेपर : Divya Sandesh