Thursday, March 30, 2023
More
    Homeराष्ट्रीयतीन दिन से लापता बीजेपी नेता का शव कठुवा में पेड़ से...

    तीन दिन से लापता बीजेपी नेता का शव कठुवा में पेड़ से लटका मिला

    BJP : कठुआ में बीजेपी नेता सोमराज का शव पेड़ से लटका मिला। बताया जा रहा है कि वो तीन दिन से लापता थे। हीरानगर में फांसी की घटना हुई। पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों के 4 सदस्यीय बोर्ड के साथ एसआईटी का गठन किया गया है।जाए जांच चल रही और जल्द ही एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। एसएसपी कठुआ आरसी कोतवाल मौत के कारणों की जांच करेंगे।

    परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

    पुलिस के मुताबिक एक ग्रामीण ने पेड़ से लटके हुए शव के बारे में जानकारी दी थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। बीजेपी नेता के शव पर खून के निशान भी मिले हैं जिसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या हुई है ना कि उन्होंने खुदकुशी की है।

    BJP


    यहाँ पढ़े  : तापमान को कम और ठंडा रखने के लिए हैदराबाद में बनेगा ‘विंड गार्डन’

    ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments