BJP News : पटना। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने केंद्र शासित दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव में प्रदेश जदयू की पूरी इकाई के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विलय होने के बाद बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के तंज पर पलटवार करते हुए कहा कि 2024 में देश भाजपा मुक्त होगा।
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही श्री सुशील मोदी और श्री ललन सिंह एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं । इसी कड़ी में केंद्र शासित दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव में प्रदेश जदयू की पूरी इकाई के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विलय होने के बाद जब श्री मोदी ने ट्वीट कर जदयू पर तंज कसा कि अब दादरा नागर हवेली भी जदयू मुक्त हो गया। अभी अनेक राज्य इकाइयों में विद्रोह होना बाकी है।
Greetings on Dadra & Nagar Haveli's Liberation Day & tributes to those who worked for its integration with our nation http://t.co/VNKq71Ussf
— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2013
तब श्री सिंह ने भी ट्वीट कर पलटवार किया और कहा “चिंता मत कीजिए सुशील जी, 2024 में देश भाजपा मुक्त होगा। देश को सांप्रदायिकता, महंगाई व बेरोज़गारी से छुटकारा मिलेगा और देश में सामाजिक सौहार्द का वातावरण बनेगा।”
इससे पहले भाजपा के अधिकारिक ट्विटर हेंडल से ट्वीट कर कहा गया कि, “नीतीश कुमार द्वारा बिहार में विकास को गति देने वाली भाजपा का साथ छोड़कर बाहुबली, भ्रष्ट एवं परिवारवादी पार्टी का साथ देने के विरोध में दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव के जदयू के 17 में से 15 जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश जदयू की पूरी ईकाई आज भाजपा में शामिल हुई।”
BJP News
यहाँ पढ़े : 28 साल बाद मिला दलित उत्पीड़ता को न्याय, हत्या के 28 साल पुराने मामले में 17 को उम्रक़ैद की सज़ा
ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com